PM Modi पर बरसे Mallikarjun Kharge | Mallikarjun Kharge In jharkhand | Congress | India | #dblive

2023-02-11 0

अडानी का मुद्दा फिलहाल शांत होता नजर नहीं आ रहा है...आज झारखंड पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार को फिर आड़े हाथों लिया है...पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ अपने कारोबारी मित्रों के लिए काम करती है...खड़गे के आरोपों से पहले ही बीजेपी सरकार बैकफुट पर है और खड़गे के नए वार से बीजेपी में खलबली मच गई है...और क्या कुछ कहा है खड़गे ने देखते हैं ये रिपोर्ट।